Mohali Blast Pakistan Connection: मोहाली ब्लास्ट में अब पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया RPG पड़ोसी देश में बना था. मोहाली ब्लास्ट के सुराग तलाशने में NIA की टीम जुटी हुई है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच में सहयोग कर रही है. साथ ही, सुरक्षा एजेंसियां मोहाली में साजिश के तार ढूंढने की कवायद में लगी हैं, आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया. मोहाली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, शहर दर शहर चेकिंग तेज कर दी गई है. मोहाली ब्लास्ट के बाद सीएम भगवंत मान की हालात पर है नजर, उन्होंन कहा कि साजिश करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी की पीढ़ियां याद रखेंगी. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
A rocket-propelled grenade (RPG) was fired at the Intelligence Wing headquarters of Punjab Police in Mohali on Monday, triggering a blast that shattered windows. Though there were no casualties, the attack on the Punjab Police intelligence headquarters could be a part of a bigger conspiracy against the Frontier State which shares approximately 553 km of international borders with Pakistan. Now, it is being suspected that there could be a Pakistani connection in this blast. Watch this episode of Shatak Aajtak.