पूरे देश में बारिश से बूरा हाल है. हर तरफ मुसीबत ही मुसीबत है. बारिश ने बूरा हाल किया हुआ है. गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. मध्य प्रदेश में भी आसमान से बारिश आफत बनकर बरस रही है. भोपाल में रात से बारिश हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर चुका है. मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इस बीच लैंड स्लाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं. इटानगर में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते असम जाने वाला हाइवे बंद हो गया है. देखें वीडियो.
Several dams and rivers in the south and central Gujarat and Saurashtra have received heavy rains since Saturday. In Mumbai also orange alert issued. Watch this video to know more updates of monsoon.