scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Borders की किलेबंदी पर Police ने दी सफाई, Farmers Protest पर संसद में भी हंगामा! देखें शतक

Delhi Borders की किलेबंदी पर Police ने दी सफाई, Farmers Protest पर संसद में भी हंगामा! देखें शतक

किसान आंदोलन पर सड़क से संसद तक घमासान जारी है. संसद के दोनों सदनों में किसान आंदोलन को लेकर खूब हंगामा बरपा. विपक्ष संसद में बहस के लिए अड़ा है. लोकसभा की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने कानून वापस लो के नारे लगाए. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार संसद के भीतर और बाहर चर्चा के लिए तैयार है. दिल्ली के सिंघू, टीकरी और गाजीरपुर बॉर्डर पर कंटीले तार और नुकीली बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस कमिश्नर ने सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षा घेरा को मजबूत करना ही मकसद है. दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं. सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने की कोशिशों को रोकने की बात कही जा रही है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Delhi Police Commissioner SN Srivastava on Tuesday defended the fortification of the three farmers' protest sites at the borders of Delhi and said that such questions were not raised when barricades were broken and police was attacked during the January 26 violence in the national capital. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement