हैदराबाद कांड को लेकर पूरा देश गुस्से में है. अलग-अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए गए. संसद में भी इस मुद्दे को लेकर संग्राम हुआ. हैदराबाद में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. हैदराबाद में ABVP छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. ज्याद जानकारी और अब तक की तमाम बड़ी खबरें जानने के लिए देखें ये वीडियो.
The Nation is shocked by the horrific incident happened in Hyderabad on 27 November. A veterinary doctor Priyanka Reddy was gang raped and brutally murdered. On Monday, nationwide protests were witnessed against the brutal murder. For more details and other important news, watch Shatak Aajtak.