scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu-Charanjit Singh Channi की बैठक के बाद कमेटी का गठन, देखें शतक आजतक

Navjot Singh Sidhu-Charanjit Singh Channi की बैठक के बाद कमेटी का गठन, देखें शतक आजतक

चंडीगढ़ में नवजोत सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह से मिले. ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली. हलांकि मुलाकात खत्म होने के बाद दोनों ने मीडिया से बात नहीं की. चन्नी और सिद्धू के बीच में पंजाब भवन में दो घंटे तक चली बातचीत के बाद एक कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले पर विचार-विमर्श करेगी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पूरे मामले को चार अक्टूबर से पहले यह मामला खत्म हो सकता है. इस कमेटी में मुख्यमंत्री चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी के एक महासचिव शामिल होंगे. वहीं, अमरिंदर सिंह ने आज चंडीगढ़ पहुंच कर ऐलान किया कि वो अब कांग्रेस के साथ नहीं हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

After the meeting between Navjot Singh Sidhu and Punjab chief minister Charanjit Singh Channi on Thursday, it was reported that all issues between the two were resolved. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement