scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: अस्पताल में पति से मिलकर फफक कर रोईं अमरावती सांसद नवनीत राणा

Top 100 News: अस्पताल में पति से मिलकर फफक कर रोईं अमरावती सांसद नवनीत राणा

हनुमान चालीसा मामले में जेल में गई, नवनीत राणा जेल से रिहा हो गई हैं. 12 दिन जेल के बाद आज उनकी रिहाई हो गई है. कल ही सेशंस कोर्ट से नवनीत राणा को बेल मिली. जमानत मिलने के बावजूद राणा दंपत्ति को एक और रात जेल में गुजारनी पड़ी. आज कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वो बाहर आयीं. सांसद के वकील के मुताबिक नवनीत को रिहाई के फौरन बाद जेल से लीलावती अस्पताल ले जाएगा. एक दिन पहले भी उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वकील का आरोप है कि जेल में उन्हें सही इलाज नहीं मिल रहा है. रिहाई के बाद पति लीलावती अस्पताल में मिलने पहुंचे तो देखकर रो पड़ीं नवनीत राणा. देखें शतक आजतक

In the Hanuman Chalisa case, went to jail, Navneet Rana has been released from jail. He has been released today after 12 days in jail. Navneet Rana got bail from the sessions court yesterday. After the release, when husband Ravi Rana reached Lilavati Hospital to meet him, wife Navneet Rana wept.

Advertisement
Advertisement