बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी पदाधिकारी शामिल,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे बाकी लोग. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर के बाहर शानदार सजावट, तिलक लगाकर नेताओं का स्वागत. कार्यक्रम स्थल के बाहर लोक कलाकार मौजूद, ढोल-तुरही के साथ रंगारंग गीत संगीत. पूर्वांचल की बीजेपी महिला कार्यकर्ता भी कन्वेंशन सेंटर के बाहर, छठ के लिए पीएम मोदी को न्योता. एनसीपी नेता नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप, आर्यन खान का मामला अपहरण और फिरौती का. नवाब मलिक ने कहा- मोहित कंबोज भी है वानखेड़े का करीबी, मुंबई में उसके 11 होटल. नवाब मलिक ने 3 लोगों के छोड़े जाने पर फिर उठाया सवाल, कहा- ऋषभ सचदेवा है मोहित कंबोज का साला. देखें शतक आजतक.
BJP's National Executive meeting has started in Delhi. BJP women workers of Purvanchal stood outside the convention center, invited PM Modi for Chhath. NCP leader Nawab Malik made a new allegation on Sameer Wankhede. He claimed that Aryan Khan's case is of kidnapping and ransom. Nawab Malik said- Mohit Kamboj is also close to Wankhede. Watch Shatak Aaj Tak.