मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के विवादित बयान पर सियासी बवाल जारी है. बीजेपी उनके बयान पर आगबबूला है. महिला का अपमान बताकर सोनिया गांधी से बीजेपी सवाल पूछ रही है. बीजेपी की महिला मोर्चा ने महिला आयोग से शिकायत की है. कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किया है. सीएम शिवराज सिंह ने भी मौन प्रदर्शन किया. कमलनाथ और इमरती देवी भले ही आमने सामने न हों लेकिन दोनों के बीच तकरार जमकर हो रही है. देखिए शतक रोहित सरदाना के साथ.
The National Commission for Women (NCW) has issued a notice to Congress leader and former Madhya Pradesh chief minister Kamal Nath over his 'item" jibe at a BJP woman MLA candidate Imarti Devi. Watch Shatak.