फिल्ममेकर लीना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. उनकी फिल्म के पोस्टर पर मां काली की सिगरेट पीती तस्वीर से अब पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब लीना ने एक और फोटो शेयर की है. इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है. लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है. उन्होंने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है.
On Thursday, Manimekalai tweeted a photo that shows two people smoking while dressed in the costumes of Lord Shiva and a Hindu goddess. She has succinctly captioned the photo 'Elsewhere'. Watch this video to know more.