देशभर में मनाया गया बुराई के रावण पर भगवान राम की विजय का पर्व, दिल्ली में पीएम मोदी ने किया रावण दहन. द्वारका में बनाया गया था 107 फुट का रावण, पीएम मोदी के तीर से हमले के बाद धू-धू कर जला लंकेश. इस बार लालकिले की बजाय द्वारका की रामलीला में शामिल हुए पीएम, मंच पर फूल माला पहनाकर और गदा देकर किया गया स्वागत.