scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा में Congress पर बरसीं Nirmala Sitharaman, Farm Laws के खिलाफ किसान आंदोलन जारी! देखें शतक

लोकसभा में Congress पर बरसीं Nirmala Sitharaman, Farm Laws के खिलाफ किसान आंदोलन जारी! देखें शतक

लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पेश किया. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर की स्थिति विपक्ष को समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं धारा 370 हटाने पर हिसाब देने के लिए तैयार हूं. वहीं लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट परिचर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. निर्मला सीतारमण ने कहा कि चुनी हुई सरकार का भी सम्मान राहुल गांधी नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा है. वहीं किसान आंदोलन के 80 दिन बाद भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Day after Rahul Gandhi said in the Lok Sabha that the country is being run by only four people with a 'Hum Do, Hamare Do' approach, Finance Minister Nirmala Sitharaman returned the remark back to the Congress leader with a dig on "daughter and damad" of the Gandhi family. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement