scorecardresearch
 
Advertisement

Nitin Gadkari News: शतक: 'किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए', बोले नितिन गडकरी

Nitin Gadkari News: शतक: 'किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए', बोले नितिन गडकरी

मोदी सरकार में साइड लाइन किए गए नितिन गडकरी इशारों में पलटवार करते नजर आए. नागपुर में नितिन गडकरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मनुष्य तब तक समाप्त नहीं होता जब तक कि वो खुद हार ना मान ले. नागपुर में कारोबारियों की एक सभा में बोल रहे थे नितिन गडकरी, जहां उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है. आगे उन्होंने कहा कि किसी को कभी भी इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए. देखें शतक आजतक.

On Sunday, in an address to the entrepreneurs in Nagpur, Union minister for roads, transport and highways Nitin Gadkari was seen making an indirect comment after being sidelined in Modi Government. He said that a man is not finished when he is defeated but is finished when he quits. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement