गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, पीछे के गेट से आए मंत्रालय में. अधिकारियों से मिल रहे अजय मिश्र टेनी, सूत्रों के मुताबिक, आज से उत्तर पूर्वी राज्यों का दौरा. 17 दिसंबर को अजय मिश्र टेनी का मणिपुर में कार्यक्रम, 18 दिसंबर को असम में डिब्रूगढ़ में राजभाषा के कार्यक्रम में होंगे शामिल. सूत्रों के मुताबिक, अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी सरकार, केस बेटे पर है, पिता पर नहीं. प्रियंका गांधी का ट्वीट - धार्मिक लिबास पहनने से हकीकत नहीं बदलेगी कि आप एक अपराधी को बचा रहे हो. देखें शतक आजतक.
Amid a chorus of Opposition leaders demanding his removal from the Union Cabinet over the Lakhimpur Kheri incident, the Centre is unlikely to take any action against MoS Home Ajay Misra Teni, sources told.