scorecardresearch
 
Advertisement

Jind की महापंचायत में Farm Laws पर केंद्र को चेतावनी, Rihanna के ट्वीट पर बढ़ा विवाद! देखें शतक

Jind की महापंचायत में Farm Laws पर केंद्र को चेतावनी, Rihanna के ट्वीट पर बढ़ा विवाद! देखें शतक

केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जींद में किसानों ने महापंचायत बुलाई और आंदोलन के भविष्य पर चर्चा की. जींद की महापंचायत में किसानों ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि अभी तो बिल वापसी की बात कर रहे हैं, गद्दी वापसी की बात करेंगे तो क्या करोगे. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कानून वापसी की मांग दोहराई और कहा कि पीएम खुद मसला हल करने की पहल करें. महापंचायत में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का प्रस्ताव भी किया गया. वहीं पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी दुष्प्रचार देश की एकता को नहीं तोड़ सकता. रिहाना के ट्वीट को बीजेपी ने साजिश बताया. पार्टी का कहना है कि हिंदुस्तान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. राहुल गांधी ने भी रिहाना के ट्वीट पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मसला है. बॉलीवुड की हस्तियों ने भी रिहाना के ट्वीट पर निशाना साधा और बोले कि संकट की घड़ी में एकजुट रहना जरूरी है.

Union Home Minister Amit Shah has slammed international comments backing farm stir as 'propaganda, targeting India's unity.' Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement