जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद भी साजिश की उड़ान थम नहीं रही है. बीती रात जम्मू में कुंजवनी से लेकर कालूचक तक में संदिग्ध ड्रोन की उड़ान देखी गई. लगातार चार दिन से ड्रोन की उड़ान देखी जा रही है. हालात को देखते हुए सरकार एक्शन में हैं. एनएसजी और सीआरपीएफ के डीजी जम्मू कूच कर रहे हैं. वो हालात का जायजा लेंगे और सीमा पर एंट्री ड्रोन सिस्टम को लेकर सुझाव भी दे सकते हैं. देखें
After 7 drones have been spotted in Jammu over last 4 days including the attacks. Key Home Ministry Officials, NSG DG and CISF DG head To Jammu To probe attacks and impending threat. Watch this video to know more.