scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Corona की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में 10,860 नए मामले, 2 की मौत, देखें शतक

Mumbai में Corona की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में 10,860 नए मामले, 2 की मौत, देखें शतक

देश में कोरोना और ओमिक्रॉन पैर पसार रहा है. मुंबई में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार 860 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2 की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 481 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर 8 फीसदी के पार पहुंच चुका है, राजधानी में कुल 14 हजार 889 एक्टिव केस सामने आए हैं. बढ़ते कोरानो के मद्देनदर दिल्ली में नई पाबंदियों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में इस हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो सकता है. आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी ने भी सूचना दी कि उन्हें कोरोना हो गया है, मतलब ये कि कोरोना तेजी से फैल रहा है, मगर लापरवाहियां कम नहीं हो रही हैं. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

The pace of corona and its new variant Omicron is increasing rapidly in the country, the situation is deteriorating. Corona cases in Mumbai have crossed 10,000. According to the latest data, 10860 corona cases have been registered in 24 hours, while two patients have died. Experts say that there will be serious cases in the next few days and those infected will need to be hospitalized. At the same time, a weekend curfew can be implemented in Delhi from this week. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement