फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्देशक अनुराग कश्यप के घर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. मुंबई और पुणे स्थित घर और दफ्तर पर आईटी रेड डाली गई है. इस दौरान टैक्स अधिकारियों ने सितारों से पूछताछ की. कई घंटो तक सवाल-जवाब का सिलसिला चला. फिल्म निर्माता मधु मंटेना और विकास बहल पर भी दबबिश दी गई है. इन पर भी टैक्स चोरी का आरोप है. वहीं आईटी रेड पर सियासत सुलग गई है. विपक्ष का कहना है कि सरकार जांच एजेंसियों के बहाने कार्रवाई कर रही है. वहीं असम में चुनावी रणनीति पर दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.