scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: जैश के हेडक्वार्टर पर पाक सरकार का कब्जा या सुरक्षा?

शतक आजतक: जैश के हेडक्वार्टर पर पाक सरकार का कब्जा या सुरक्षा?

शतक आजतक में देखिए, आतंकवाद पर सामने आया पाकिस्तान का असली चेहरा, बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय को अपने कब्जे में लिया. इस आलीशान मस्जिद में चलती है आतंक की पाठशाला. वहीं, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए. ये एनकाउंटर गुरुवार की रात शुरु हुआ था, जिसमें  रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे थे आतंकवादी. इस एनकाउंटर के दौरान जोरदार बवाल हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

Pakistan government takes control of Jaish Headquarters located in Bahawalpur. As per source, Terror school runs in this luxurious mosque. On Thursday night the security forces in Jammu and Kashmir killed two terrorists of Jaishin encounter. The terrorists were hiding in a house in the residential area. During this encounter, there was a lot of rampage. To disperse the mob, the soldiers had to use tear gas.

Advertisement
Advertisement