scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: PAK के सिंध में हिंदू शिक्षक को पीटा, मंदिर में भी तोड़फोड़

शतक आजतक: PAK के सिंध में हिंदू शिक्षक को पीटा, मंदिर में भी तोड़फोड़

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक होता है, उसकी एक और ताजा तस्वीर सामने आई है. पाकिस्तान के सिंघ प्रांत के घोतकी इलाके में कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की. ये विवाद स्थानीय हाईस्कूल के एक हिंदू शिक्षक पर ईश निंदा के झूठे आरोपों से शुरू हुआ. शिक्षक पर आरोप एक छात्र ने लगाया था. इसकी खबर जब कट्टरपंथियों को लगी तो उन्होंने स्कूल और मंदिर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. वीडियो देखें.

A Hindu teacher was attacked by a mob and a temple was vandalised in Sindh province of Pakistan over allegations of blasphemy. The incident took place in Ghotki in Sindh on Sunday. The mob attacked the teacher after it was alleged that his students had committed blasphemy. The Ghotki city has been shut down and the Hindu community is under a threat. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement