scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Special Cell ने दबोचा Pakistani आतंकी, Delhi को दहलाने की था साजिश

शतक: Special Cell ने दबोचा Pakistani आतंकी, Delhi को दहलाने की था साजिश

दिल्ली में आतंक की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकवादी गिरफ्तार किया है. इस आतंकी के पाकिस्तान से तार जुड़े हैं. स्पेशल सेल ने बताया कि दिल्ली में त्योहारों के मौसम में बड़ा आतंकी वारदात की साजिश थी. गिरफ्तार आतंकी अशरफ अली के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक आतंकी अशरफ अली को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकी हमले की ट्रेनिंग दी थी. दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ अली के पास कई फर्जी दस्तावेज भी मिले. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

Delhi Police Special Cell has arrested a Pakistani terrorist on Tuesday in Laxmi Nagar. The terrorist had taken cover as a peer baba, got married and was likely planning blasts in the country during festive season. Special Cell's Deputy Commissioner of Police Pramod Kushwaha said that the suspected terrorist, Pakistani national Mohammad Ashraf, had most likely entered India through the Bangladesh border touching Siliguri. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement