scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: भारत की जवाबी फायरिंग में 7-8 पाकिस्तान सैनिकों की मौत

शतक: भारत की जवाबी फायरिंग में 7-8 पाकिस्तान सैनिकों की मौत

दिवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने पार की सारी हदें. जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर जबरदस्त फायरिग में 5 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तानी गोलीबारी में उरी में फौज के 4 जवान शहीद हो गए. नौगाम सेक्टर में बीएसफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों पर भी बरसाई गोलियां, छह गांववालों की गई जान, 12 घायल. डावर, केरन, उरी और नौगाम सेक्टरों में लगातार मोर्टार दाग रहा है पाकिस्तान, मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं भारत के जवान. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 से 8 सैनिकों के मारे जाने की खबर. शतक आज तक में देखें दिन भर की प्रमुख खबरें.

At least seven to eight Pakistan Army soldiers have been killed and a dozen injured. Pakistan initiated an unprovoked Ceasefire violation along the LoC spread across multiple sectors to include Dawar, Keran, Uri & Naugam. 4 civilians also lost their lives as Pakistan deliberately targeted civilian areas in Uri in North Kashmir. Watch the Shatak know more.

Advertisement
Advertisement