कोरोना संकट के बीच संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. हर दिन 4 घंटे तक दोनों सदनों की कार्यवाही चलेगी. कोरोना संकट के चलते कई परंपराएं टूट गई हैं. पहली बार सांसदों ने बैठकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सदस्यों के आगे ग्लास शील्ड लगाया गया. इस दौरान सबके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में कई सांसद बैठे. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में बैठने का इंतजाम किया गया. देखें शतक.