scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Address from Red Fort: लाल किले के लॉन से पीएम मोदी का संबोधन, देखें शतक

PM Modi Address from Red Fort: लाल किले के लॉन से पीएम मोदी का संबोधन, देखें शतक

गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के मौके से पीएम मोदी आज रात देश को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मोदी सूर्यास्त के बाद लाल किले पर भाषण देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. हालांकि, प्रधानंमत्री का संबोधन लाल किले की प्राचीर से नहीं होगा, बल्कि लॉन से वो राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के संबोधन की परंपरा रही है. दरअसल, लाल किले पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व का विशेष आयोजन किया गया है. कल गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे और आज पीएम मोदी आएंगे. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi will address the nation from the Red Fort on Thursday night to mark the 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur, the first prime minister to deliver a speech at the Mughal-era monument after sunset. PM Modi will become the first Prime Minister who will address the nation after sunset from Red Fort. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement