scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Tokyo Visit: टोक्यो में भारतीयों को पीएम मोदी का संबोधन, किया 8 साल के कामकाज का जिक्र

PM Modi Tokyo Visit: टोक्यो में भारतीयों को पीएम मोदी का संबोधन, किया 8 साल के कामकाज का जिक्र

अपने जापान दौरे पर गए पीएम मोदी ने टोक्यो में भारतीय मूल के लोगों को संबोधन में कहा क‍ि मैं मक्खन नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं. साथ ही पीएम मोदी ने 8 साल के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा क‍ि लोकतंत्र ने आमलोगों को सामर्थ्यवान बनाया है. आगे मोदी ने भारत- जापान के रिश्तों की मजबूती पर बात करते हुए कहा क‍ि दोनों देशों का संबंध आत्मीयता और आध्यात्म का है. क्वाड की बैठक से पहले टोक्यो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क लांच किया. कल टोक्यो में क्वाड की बैठक में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. ज‍िसमें महाशक्तियों के साथ चीन की चालबाजी को लेकर चर्चा होगी. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहे शतक आजतक.

In Tokyo, PM Modi addressed the people of Indian origin, said - I draw a line on a stone, not butter. While addressing the Indians in Tokyo, PM Modi mentioned the work of 8 years, said - Democracy has made the common people powerful. Also in Tokyo, PM Modi told India-Japan relations are strong, said - the relationship between the two countries is of intimacy and spirituality. PM Modi will attend the Quad meeting in Tokyo tomorrow, there will be a discussion about China's trickery with the superpowers. Also, before the Quad meeting, US President Joe Biden launched the Indo-Pacific Economic Framework in Tokyo.

Advertisement
Advertisement