दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच भारत ने कमर कस ली है. आज पीएम मोदी ने आपातकाल बैठक बुलाई और ओमिक्रॉन को लेकर अधिकायिरों के साथ समीक्षा की. इसी के साथ राज्य सरकारों के लिए हिदायत जारी की गई. इस बैठक में कोरोना की दूसरी वैक्सीन वक्त पर लगाने पर जोर देने को कहा गय और साथ ही ज्यादा केस आने वाले इलाकों पर निगरानी रखने की हिदायत दी गई. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की भी समीक्षा होगी और नए वैरिएंट वाले देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगेंगे. इसको लेकर राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.
On Saturday morning, Prime Minister Narendra Modi chaired a two-hour-long meeting with top officials on the new variant of Covid-19 Omicron and vaccination status in India. Watch this episode of Shatak Aajtak.