scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: ममता के गढ़ में मोदी ने CAA पर दिया 'मंत्र'

शतक: ममता के गढ़ में मोदी ने CAA पर दिया 'मंत्र'

पीएम मोदी बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं. मोदी ने इस दौरान ममता के गढ़ में नागरिकता कानून का मुद्दा उठाया. मोदी ने नागरिकता कानून पर बेलूर मठ में छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि राजनीति का खेल खेलने वाले जानबूझकर समझना नहीं चाहते. पीएम मोदी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि जो मानता है भारत का संविधान, वो ले सकता है नागरिकता. असम समेत नार्थ ईस्ट के सभी छात्रों से पीएम मोदी ने अपील की और कहा कि नागरिकता कानून पर फैलाए जा रहे भ्रम में ना फंसें. देखिए शतक आजतक.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday celebrated the 150th anniversary of the historic Kolkata Port Trust and renamed the port after Bharatiya Jana Sangh founder Shyama Prasad Mukherjee. During his visit in Bengal, PM Modi raised the issue of citizenship law. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement