जापान में जी-20 सम्मेलन के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने कई नेताओं से मुलाकात की. नरेंद्र मोदी ने ब्राजील, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ बैठक की. जी-20 सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. वहीं सुरेश प्रभु ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मोदी की कोशिश जारी है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के ट्वीट पर मोदी का रीट्वीट लिखा- दोनों देशों के रिश्ते को लेकर मैं उत्साहित हूं. देखें वीडियो
In Osaka, Prime Minister Narendra Modi meets the president of Brazil and Indonesia separately on the sidelines of the G-20 summit. PM Modi takes up the issue of terrorism with all aggression at G-20 Summit. As the exchange of views on Modi took up the issue of terrorism and corruption in the G20 summit. He urged the international community to stop all mediums of support for terrorism and racism. He called Called terrorism the biggest threat to humanity.