scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: पीएम मोदी बोले- सबसे ताकतवतर फौज में से एक है भारतीय सेना

शतक आजतक: पीएम मोदी बोले- सबसे ताकतवतर फौज में से एक है भारतीय सेना

शतक आजतक में देखिए, शहीदों की याद में बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित. इस नेशनल वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को सलामी दी. इस दौरान एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों ने पुष्पवर्षा की. इस वॉर मेमोरियल में बने अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने करीब 26 हजार शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मेमोरियल के उद्घाटन से पहले पीएम ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे ताकतवतर फौज में से एक है भारत की सेना.

Watch in Shatak Aajtak, Prime Minister Narendra Modi has dedicated the National War Memorial to the country in memory of the martyrs. PM Modi gave salute to the martyrs in this National War Memorial. PM Modi paid tribute to 26 thousand martyrs at the Amar Jawan Jyoti in this War Memorial. Before the inauguration of the memorial, the PM addressing the ex-servicemen said that the army of India is one of the most powerful army.

Advertisement
Advertisement