कल जम्मू कश्मीर के नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. इस बैठक में अमित शाह भी मौजूद होंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद इस तरह की ये पहली मुलाकात है. प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक के लिए तमाम नेता श्रीनगर से दिल्ली पहुंचने लगे हैं. आज शाम PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पहुंची हैं. पीएम की बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि खुले दिमाग के साथ मीटिंग में शामिल होने आई हूं. देखिए शतक आजतक.
Prime Minister Narendra Modi has called for an all-party meet of political leaders from Jammu and Kashmir. The invitation was accepted by leaders of the People's Alliance for Gupkar Declaration (PAGD), Congress and several other JK-based parties. All the leaders have started reaching Delhi from Srinagar for the all-party meeting. Watch this episode of Shatak Aajtak.