शतक आजतक में देखिए, अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तय किए मध्यस्थों के नाम. रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्लाह करेंगे अगुआई. मध्यस्थता को लेकर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले भी कई बार कोशिश हो चुकी है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद पहली बार पीएम मोदी ने वाराणसी दौरा किया और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की. उत्तरप्रदेश को पीएम मोदी ने ताबड़तोड कई परियोजनाओं की सौगात देते हुए गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. साथ ही गाजियाबाद में उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर के दौरान मुसाफिरों के साथ वक्त बिताया.
Watch in Shatak AajTak, the names of mediators fixed by the Supreme Court to solve the Ayodhya dispute. Retired Justice Kalifullah will lead. BJP leader Giriraj Singh said about the arbitration, that there has been a lot of efforts in the past too. At the same time, after the action against Pakistan, PM Modi visited Varanasi for the first time and worshiped in Kashi Vishwanath temple. PM Modi inaugurated the Hindon Airport in Ghaziabad. After the inauguration PM Modi spent time with the co passengers during the metro journey.