scorecardresearch
 
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा, देखें शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा, देखें शतक

यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी. 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा. इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चौतरफा विकास के लिए हमारी सरकार मेहनत कर रही है. कनेक्टिविटी के साथ ही यूपी में बुनियादी सुविधाओं में भी प्राथमिकता दे रही है. इसका लाभ नारी शक्ति को हुआ है. गरीब बहनों को जब उनका पक्का घर मिल रहा है तो उनको परेशानियों से मुक्ति मिल रही है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today. PM Modi landed on the Purvanchal Expressway in the Indian Air Force’s C-130J Super Hercules transport aircraft and was greeted by Chief Minister Yogi Adityanath. The expressway will traverse through nine districts of Uttar Pradesh, including Lucknow, Amethi, and Ghazipur. Watch Shatak Aajtak's episode.

Advertisement
Advertisement