scorecardresearch
 
Advertisement

Video Conferencing में अचानक शामिल हुए PM Narendra Modi, छात्रों से पूछा- IPL देखेंगे या ओलंपिक

Video Conferencing में अचानक शामिल हुए PM Narendra Modi, छात्रों से पूछा- IPL देखेंगे या ओलंपिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर चौंका दिया. इस बार वो अचानक ही छात्रों की वर्चुअल मीटिंग में जुड़ गए और उनसे बात करने लगे. ये वर्चुअल मीटिंग शिक्षा मंत्रालय की ओर से बुलाई गई थी. इस मीटिंग में छात्रों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स भी मौजूद थे. इस मीटिंग में पीएम के जुड़ने का पहले से कोई प्लान नहीं था. सबकुछ अचानक ही हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि IPL देखेंगे या ओलंपिक.

Prime Minister Narendra Modi today surprised a bunch of CBSE students and their parents by logging into an interactive session organised for them by the Union Education Ministry. He shared encouraging words with them, heard out their anxieties, and received their heartfelt thanks for cancelling the board's Class 12 exams for academic year 2021. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement