scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने Congress और TMC पर साधा निशाना, देखें शतक आजतक

PM Narendra Modi ने Congress और TMC पर साधा निशाना, देखें शतक आजतक

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और ममता बनर्जी पर बड़े आरोप लगाए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पुलवामा के आतंकी हमले और बाटला हाउस एनकाउंटर फैसले का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री बोले कि बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त ममता दीदी ने क्या कहा था, ये कोई देशवासी नहीं भूलेगा. पीएम ने बटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने को लेकर ममता को घेरा, कहा- अब क्या कहेंगी मुख्यमंत्री. देखें शतक आजतक.

Making nationalism a poll plank as it did in the 2019 Lok Sabha elections, Prime Minister Narendra Modi on Thursday hit out at TMC chief Mamata Banerjee who had criticised the Army and termed the Batla House encounter as a false case. Watch Shatak Aajtak, to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement