scorecardresearch
 
Advertisement

Tajinder Bagga की गिरफ्तारी पर तेज हुई सियासत, समर्थन में आए कपिल मिश्रा, देखें शतक आजतक

Tajinder Bagga की गिरफ्तारी पर तेज हुई सियासत, समर्थन में आए कपिल मिश्रा, देखें शतक आजतक

आज भी शाह बंगाल में होंगे, संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे, ममता बनर्जी को न्योता नहीं दिया गया है. कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटका मिला. बीजेपी ने हत्या का आरोप लगाया है जिसकी वजह से सियासत गर्मा गई है. आज शाह सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते हैं. गांगुली के घर जाने की संभावना है. पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को अरेस्ट किया है. सीएम केजरीवाल के खिलाफ बयान से जुड़े मामले में मोहाली पुलिस ने केस दर्ज किया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान है कि सच्चे सरदार से डरे केजरीवाल, निजी दुश्मनी के चलते बग्गा को अरेस्ट किया गया, तेजिंदर बग्गा के साथ पूरा देश खड़ा है. देखें शतक आजतक.

Amit Shah will attend the program of the Ministry of Culture in Bengal today. CM Mamata Banerjee has not been invited to the event. BJP worker's body found hanging in Kolkata. Punjab Police has arrested BJP leader Tajinder Bagga. BJP leader Kapil Mishra said that the whole country is with Bagga. Watch Shatak AajTak.

Advertisement
Advertisement