scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी बताएंगी यूपी में हार की वजह, तैयार करेंगी रिपोर्ट

प्रियंका गांधी बताएंगी यूपी में हार की वजह, तैयार करेंगी रिपोर्ट

शतक आजतक में देखिए, पंजाब कांग्रेस का घमासान जारी है. सीएम कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिद्धू का विभाग बदल दिया है. वहीं सिद्धू कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे और कहा कि सीएम अमरिंदर मुझे टारगेट कर रहे थे. सिद्धू ने सीएम अमरिंदर के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए क‍हा कि कांग्रेस की सूबे में हार के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार नहीं हूं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में हार की वजहें बताएंगी. जिसके लिए हर जिले में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात कर वे रिपोर्ट तैयार करेंगी.

chief minister of Punjab Captain Amarinder Singh held first Cabinet meeting with Punjab ministers on Thursday, minister Navjot Singh Sidhu skipped the meet and later, he held a media address to say that he did not attend the meeting as he was the only minister who has been singled out in the Punjab government for the election loss. On the other hand Priyanka Gandhi to prepare report on Congress defeat in UP.

Advertisement
Advertisement