scorecardresearch
 
Advertisement

Protest against Agnipath Scheme: अग्निपथ का देशभर में विरोध, बिहार में बीजेपी दफ्तर को किया आग के हवाले, देखें शतक आजतक

Protest against Agnipath Scheme: अग्निपथ का देशभर में विरोध, बिहार में बीजेपी दफ्तर को किया आग के हवाले, देखें शतक आजतक

Protest against Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना अग्निपथ का देश भर में विरोध जारी है. बिहार से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक छात्र सड़कों पर उतरे. योजना के खिलाफ बिहार में जोरदार प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आईं. कैमूर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी, छपरा में भी रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर युवाओं ने जोरदार हंगामा क‍िया. बेगूसराय में हाइवे के बाद रेलवे लाइन पर प्रदर्शन के चलते बरौनी-कटिहार रेलखंड पर रेल ट्रैफिक रुका. बिहार के बक्सर में भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकार के चलते दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर असर पड़ा. बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जाम लगाया. बिहार के आरा में प्रदर्शन के दौरान हालात तब बेकाबू हो गए जब छात्र खाने का सामान लूट गए ले गए. नवादा में बीजेपी दफ्तर को उपद्रिवयों ने आग के हवाले कर द‍िया. देश और दुन‍िया की अहम और ताजा खबरों के ल‍िए देखें शतक आजतक.

Aspirants in Bihar, Rajasthan and Gurugram disrupted rail and road traffic seeking reinstatement of the previous recruitment system. Protests erupted in Jehanabad, Ara, Chapra, Buxar, Nawada and Munger distrcits of Bihar as defence job seekers voiced concerns over job security and pension. The district office of the Bharatiya Janata Party (BJP) in Bihar’s Nawada district was set ablaze by miscreants following the protest. For more news updates, keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement