scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: पुलवामा हमले में हुआ 200 किलो RDX का इस्तेमाल

शतक आजतक: पुलवामा हमले में हुआ 200 किलो RDX का इस्तेमाल

शतक आजतक में अहम खबरों में देखिए, पुलवामा में गुरुवार को अंजाम दिए गए आतंकी हमले को लेकर फॉरेंसिक और NSG की शुरुआती जांच से खुलासा हुआ है कि धमाके के लिए आतंकियों ने 150 से 200 किलो तक RDX का इस्तेमाल किया था. साजिश के तहत सीआरपीएफ के काफिले की 5वीं बस को निशाना बनाया गया. ढलान वाली जगह पर बस की रफ्तार कम होने पर RDX से भरी गाड़ी से बस में टक्कर मारी गई. हमले की चपेट में आई बस बुलेट प्रूफ और IED प्रूफ नहीं थी.

In the latest news in Shatak AajTak, watch the forensic report of the Pulwama terror attack and the initial investigation of NSG has revealed that the terrorists had used RDX from 150 to 200 kg for the blast. Under the conspiracy, the 5th bus of CRPF convoy was targeted. When the speed of the bus was low on the sloping place, a vehicle filled with RDX was hit in the bus. The only bullet proof and IED proof that was hit by the attack was not.

Advertisement
Advertisement