scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में धर पकड़ शुरु, 6 लोग लिए गए हिरासत में, देखें शतक

Punjab Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में धर पकड़ शुरु, 6 लोग लिए गए हिरासत में, देखें शतक

सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई. हत्या से जुड़ी नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. वहीं मनसा में सिद्धू के घर पर मातम पसरा हुआ है. फिलहाल मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने अबतक 6 लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. इन सब से पूछताछ जारी है. जिस सड़क पर हादसा हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. उस रूट पर जो मोबाइल नेटवर्क एक्टिव थे, उनकी जांच की जा रही है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ होगी. लारेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पंजाब पुलिस उससे पूछताछ करेगी. उसे रिमांड पर भी लिया जा सकता है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Punjabi rapper Sidhu Moose Wala was shot dead by unidentified assailants in Jawaharke village of Mansa district on Sunday, May 29. The incident took place soon after Punjab Police withdrew security of 424 people, including Punjabi singer Sidhu Moose Wala. SIT is investigating the matter and has arrested 6 people in the case. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement