राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को रोजगार, किसान और राफेल जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा. शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आजतक' के एक सवाल पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां चाहें डिबेट कर लें. 10 मिनट के लिए ही सही. बस मैं अनिल अंबानी के घर नहीं जाऊंगा, बाकी जहां चाहे वह बहस कर लें. चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री की शिकायतों पर बोले राहुल. चुनाव आयोग को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी. देखें अब तक की बड़ी खबरें एक साथ.
Congress president Rahul Gandhi on Saturday addressed a press conference in Delhi and challenged prime minister Narendra Modi for a debate over issues like unemployment, economy and corruption. Rahul said, I told him to debate on jobs and corruption, give me only 10 minutes, wherever you want but not at the house of Anil Ambani. Talking about surgical strikes, Rahul Gandhi said Congress does not politicise the armed forces unlike BJP. Rahul said, when PM Modi says that surgical strikes during UPA were done in video games then he is not insulting Congress but the Army.