कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की एक रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. जिसको लेकर शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय आगबबूला हो गए. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इस बयान पर राहुल गांधी की तरफ से सफाई आ गई है. राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे. देखें वीडियो.
Congress president Rahul Gandhi has furnished a clarification on his factually incorrect statement about Shivraj Singh Chouhan's son that resulted in a criminal defamation suit filed against him by the Madhya Pradesh chief minister's son. Rahul Gandhi at his rally in Jhabua, Madhya Pradesh twenty ninths October , said Chouhan's son's name had surfaced in the Panama Papers case; it was Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh's son whose name had cropped up.