राहुल गांधी के हिंदू वाले बय़ान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी पंडित बताया है. राहुल के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज करने की भी तैयारी है, बीजेपी के विधायक थाने पहुंच गए हैं . राहुल के बयान के बाद सियासत बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर गंगा जल का छिड़काव किया है. वैष्णोदेवी यात्रा मार्ग पर गंगाजल छिड़काव के बाद कांग्रेस आगबबूला. कांग्रेस का कहना है कि राहुल के बयान पर बौखला गई है बीजेपी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.
Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra on September 16 called Congress leader Rahul Gandhi ‘Ichchadhari’ Hindu. He said, Rahul Gandhi is ‘Ichchadhari’ Hindu, he puts a cap and ‘Tika’ according to his convenience. He goes on religious tours and after that, he talks like this.