scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: जहांगीरपुरी में एक्शन पर राहुल गांधी का बीजेपी पर न‍िशाना, बंद करो नफरत का बुलडोजर चलाना

शतक: जहांगीरपुरी में एक्शन पर राहुल गांधी का बीजेपी पर न‍िशाना, बंद करो नफरत का बुलडोजर चलाना

राजधानी द‍िल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को हुए बुलडोजर वाले एक्शन पर सियासत सुलग उठी है. असदुद्दीन ओवैसी देर शाम इलाके के पीड़ि‍तों से मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक द‍िया. ज‍िसपर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, जहांगीरपुरी में बुलडोजर वाले एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और द‍िल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने क‍हा क‍ि बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पनाह दी. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहे शतक आजतक.

Politics intensified after an anti-encroachment drive in Delhi’s Jahangirpuri on Wednesday. Opposition parties have started targeting the BJP over the matter. For more news updates, keep watching the Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement