scorecardresearch
 
Advertisement

माता वैष्णो के दरबार के लिए पहुंचे Rahul Gandhi, श्रद्धालुओं संग ली सेल्फी

माता वैष्णो के दरबार के लिए पहुंचे Rahul Gandhi, श्रद्धालुओं संग ली सेल्फी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. राहुल गांधी आरती में भी शामिल हुए. राहुल गांधी कटरा से पैदल यात्रा कर माता के दर्शन करने पहुंचे. राहुल गांधी ने रास्ते में श्रद्धालुओं से मुलाकात की. उनसे बात की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गुरुवार को यहां रात में रुकेंगे. वे शुक्रवार को जम्मू जाएंगे. राहुल गांधी जम्मू से कटरा सड़क रास्ते से गए. रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कश्मीरी पंडितों ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने करीब 2 मिनट रुककर उनसे बात भी की. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

Congress leader Rahul Gandhi, on a two-day visit to Jammu, travelled to the Vaishno Devi shrine from Katra on foot today. The Congress posted videos in which the MP was seen interacting with pilgrims. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement