scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ने Democracy पर उठाए सवाल, BJP नेता ने Congress नेता को बताया 'एजेंट'

Rahul Gandhi ने Democracy पर उठाए सवाल, BJP नेता ने Congress नेता को बताया 'एजेंट'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. अपने ट्वीट में एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने कहा, पश्चिमी देशों की नवसाम्राज्यवादी ताकतें जो भारत की उभरती हुई ताकत, प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को हजम नहीं कर पा रहे हैं उसके लिए भारत में एक एजेंट के तौर पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं. दो गांधी में इस तरीके का अंतर है.

After former Congress President Rahul Gandhi put out a tweet on the democracy in India, he has been at the receiving end of a lot of backlash, including that from the members of the ruling Bharatiya Janata Party (BJP). BJP leader Rakesh Sinha called Rahul Gandhi an agent. Watch the video.

Advertisement
Advertisement