दिल्ली में दंगों को लेकर जारी है जोरदार सियासत, हिंसाग्रस्त बृजपुरी में राहुल गाधी का दौरा. राहुल ने हिंसाग्रस्त बृजपुरी इलाके के पब्लिक स्कूल का भी किया दौरा, हिंसा के दौरान लगाई गई थी आग. हिंसाग्रस्त बृजपुरी इलाके के फारूखिया मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से दंगे को लेकर की बातचीत. राहुल गांधी के दौरे में दिखा लोगों का जोरदार हुजूम, पुलिस ने नहीं दी आगे जाने की सलाह बस घुमाकर वापस लौटे कांग्रेस के नेता. हिंसाग्रस्त इलाके के दौरे में राहुल ने बीजेपी पर लगाया देश को बांटने का आरोप, कहा- भारत माता को नहीं होगा फायदा. राहल गांधी के दंगा प्रभावित इलाके में जाने के सवाल को बीजेपी ने कोरोना से जोड़ा, पूछा- क्या इटली से लौटते वक्त कराई स्क्रिनींग. राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे कांग्रेस के कई दिग्गज, अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के नेताओं ने दिया साथ. हिंसाग्रस्त दूसरे इलाके में पहुंचा कांग्रेस का दूसरा प्रतिनिधिमंडल, पार्टी सांसदों ने चांद बाद में पीड़ित दुकानदारों से की बात. शतक आजतक में देखें अन्य बड़ी खबरें.