शतक आजतक में देखिए, प्रयागराज के कुंभ मेले में शरीक हुए पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी. संगम तट पर स्नान के बाद पीएम ने की पूजा अर्चना, गंगा की आरती भी की. पीएम ने पांच सफाई कर्मचारियों का पैर धोकर सम्मान किया. इससे पहले पीएम मोदी ने चुनाव के बाद फिर सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए कहा कि मई के आखिरी रविवार को भी करेंगे मन की बात. पीएम की मन की बात पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर का तंज, कहा-मन की बात नहीं मनमानी की बात.
Addressing the final monthly radio address of Mann Ki Baat before 2019 elections, PM Narendra Modi showed that he is confident of returning into power for a second term. He said he will hold Season 2 in May. As the results for the general elections are likely to be declared before the end of May, his address has heated up politics. Reacting over his statement, senior Congress leader Raj Babbar said, he will not do mann ki baat but manmaani ki baat. Watch top headlines of the day in this video.