चीन से तनातनी के बीच रूस के रक्षा मंत्री से राजनाथ की होगी मुलाकात, एलएसी पर ताजा हालात की देंगे जानकारी, चीन से नहीं होगी कोई बातचीत. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से सैनिक साजो सामान की सप्लाई में तेजी लाने को कहेंगे, एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम एस-4 की डिलिवरी जल्द करने की कर सकते हैं मांग. कोरोना महामारी के बीच सुखोई-30, मिग-29 और टी-90 टैंक के कलपुर्जों की सप्लाई पर भी पड़ा है असर, भारत हवाई रास्ते से कलपुर्जे भेजने की करेगा मांग. देखें शतक आजतक.