scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi plays Khartal: दिल्ली के संत रविदास विश्राम धाम में पीएम मोदी ने बजाया करताल, देखें शतक

PM Modi plays Khartal: दिल्ली के संत रविदास विश्राम धाम में पीएम मोदी ने बजाया करताल, देखें शतक

Sant Ravidas Jayanti 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और खड़ताल भी बजाया. रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया. वहीं मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया. पंजाब चुनाव के लिहाज से सभी राजनेता दलित समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रविदास जयंती के मौके पर अलग-अलग मंदिर पहुंचने वाले हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी होने हैं. बता दें कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था. लेकिन चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi today visited Ravidas Temple in Karol Bagh, Delhi on the occasion of Ravidas Jayanti. After darshan in Ravidas temple, PM Modi took part in religious sermons with the women present there and also played Khartal. At the same time, Modi himself tweeted the video and described these moments as very special. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement