देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल दर्ज हुआ है. 24 घंटे में करीब 24 हजार 850 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 613 लोगों की मौत हो गई. अब तक 19 हजार 200 से ज्यादा लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. वहीं अच्छी खबर ये हैं कि देश में अबतक करीब 4 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. रिकवरी रेट 60 फीसदी के करीब है. देखें वीडियो.
On Sunday, India recorded its biggest jump in the coronavirus cases as it registered 24,850 new cases in a single day, taking caseload in the country to 6,73,165. The number includes, 2,44,814 active cases, 4,09,083 cured and 19,268 deaths. Watch video.