अब दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी मंगोलपुरी के रिंकू शर्मा मर्डर केस की जांच, मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं पांच आरोपी. रिंकू शर्मा हत्याकांड में कई नए खुलासे, पुरानी बातों को लेकर 10 फरवरी को एक बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद. रिंकू शर्मा के घरवालों ने लगाए हैं राम मंदिर के लिए चंदा मांगने के विवाद में हत्या का आरोप, कहा- अगस्त में ही शुरु हुआ था झगड़ा. दिल्ली पुलिस बोली- सभी एक दूसरे को जानते थे, रेस्टोरेंट बंद करने के विवाद में हुई हत्या. देखें शतक आजतक.
Rinku Sharma murder case of Mangolpuri has now been handed over to Delhi Crime Branch, five accused have been arrested in the case so far. The family members of Rinku said that the fight started in August over Ram Mandir donations. The police are rejecting any such theories. Watch Shatak AajTak.